CG POLITICS : D.ed B.ed संघ नियुक्ति के लिए लगा रहे गुहार, इधर कांग्रेस-बीजेपी का सियासी वार-पलटवार

Congress VS BJP :

@हिमांशु पटेल

रायपुर। राजधानी रायपुर मे विगत 10 दिनों से सरकार से खफा अलग-अलग खेमे संगठन प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं। वही ded bed संघ लगातार सरकार से नियुक्ति को लेकर गुहार लगा रहे हैं कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दे रही हैं वही अभ्यर्थियों का मानना हैं की सरकार जब विपक्ष मे थी तब आश्वासन दिए सत्ता मे आने के बाद भूल गए।

वही अब इस मामले मे राजनीती सियासत भी शुरू हो चुकी हैं एक तरफ कांग्रेस का आरोप हैं की भारतीय जनता पार्टी का यह चरित्र है कि जब विपक्ष में रहती है तब वह दूसरा मुखौटा पहने रहती है और जब सरकार में रहती है तब तो उसका मुखौटा बदल जाता है। आपने वादा किया था B.Ed b.ed के लिए आप क्यों 35000 शिक्षकों की भर्ती निकाल दें तो d.Ed B.Ed का मामला खत्म हो जाए तो सबको नौकरी मिल जाएगी तो यह सरकार कर्मचारियों का सब शोषण कर रही है। इस सरकार की प्राथमिकता मैं लोगों का काम करना है ही नहीं दरअसल सरकार पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। बड़ी मुश्किल से कर्मचारियों की तनख्वाह दे पा रही है। इसलिए किसी के मांग नहीं मानने वाले 5 साल तक मांग नहीं मानने वाली।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कांग्रेस ने पूरी तरह से इस प्रदेश को खोखला कर दिया है भ्रष्टाचार करके पैसे का बंदरबाट किए….वह स्वयं स्वीकार किए हैं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को बर्बाद किया है। ओ स्वयं इस बात को स्वीकार कर रहे हैं इससे अच्छी बात क्या हो सकतीहै। लेकिन कांग्रेस को यह समझना चाहिए हम जो कहते हैं वह करते हैं आज यदि हम महतारी वंदन के तहत महिलाओं के सम्मान में देते हैं एक महीने में 700 करोड़ हम कैसे देते हैं कहां से देते हैं कैसे मैनेजमेंट करते हैं। यह वह क्या समझेंगे सरकार चलाना कांग्रेस के के बात नहीं है। यदि नौकरी की वैकेंसी निकली है अर्थात नौकरी में सिलेक्शन होगा और उनको तनख्वा मिलेगी मुझे नहीं लगता कि 9 महीने की अंदर किसी ने तनख्वा के लिए आंदोलन किया है।