CG NEWS:बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन…

CG NEWS: जिले के अकलतरा ब्लॉक के ग्राम-परसाही बाना क गांव दिव्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम सभी सदनों ने अपने-अपने प्रभारियों सहित मंच के सामने मार्च पास्ट किया।

प्रिंसिपल सिस्टर अंन मोली,मैनेजर सिस्टर हिमाना ने बच्चों को खेलकूद का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि आधुनिक जीवनशैली व खानपान की आदतों को बनाए रखने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होने बताया कि खेल जीवन एवं शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और इन्हें खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए।
इस अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ 100मीटर खो-खो,स्लो सायकिल रेसआदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी सदनों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।जिनमें प्रमुख महिला वर्ग द्वारा स्लो सायकिल की गई सभी के आकर्षण का केंद्र रही।

Video Player

00:00
00:16
Video Player

Related News