CG News: बलौदाबाजार में महिला की मौत: पुलिस की लापरवाही पर सवाल…

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के ग्राम सोनाखान में पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण आदिवासी समाज का एक परिवार न्याय के लिए गुहार लगाता दर दर भटक रहा है। यहां की पुलिस एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जांच नहीं पहुंच पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत माह 2 अक्टूबर को एक वृद्ध महिला केेंवरा बाई उम्र 60 वर्ष की मौत विद्युत करंट में चिपक जाने से हो गई थी जिसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा न ही इसकी शिकायत लिखी गई और न ही पोस्ट मार्टम कराई गई । पीड़ित व्यक्ति को संदेह है कि संदेही व्यक्ति द्वारा जल्दी बाजी करते हुए शव को जलवा दी गई । साथ ही साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हड्डी और रख को पास के नाले में प्रवाहित कर दी गई । जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई हेतु मृतक केवरा बाई के भाई राजकुमार पैकरा ने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और कलेक्टर दीपक सोनी से भेंट कर आवेदन दिया है जिसके कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा तत्काल एस डी ओ पी के के वासनिक को आदेशित किया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । इधर पीड़ित परिवार वालों ने अब जांच नहीं करने पर पुलिस की कार्य शैली पर असंतोष जताया है।

मृतक महिला केेंवरा बाई के भाई राजकुमार पैकरा ने बताया कि उनकी बहन ने अपने नातिन लक्ष्मी पैकरा के साथ घर में सोई हुई थी तभी रात्रि में उसके घर के दरवाजा को पिछले कई दिनों से खटखटाता था घटना की रात भी खटखटाया गया जिससे डर कर वह अपनी नातिन के साथ पिछले दरवाजे से जा रही थी तभी घर के पीछे जहर सिंह नमक व्यक्ति के घर अवैध रूप से लगाए गए विद्युत करंट से चिपक गई जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा उसे मारने जानबूझ कर करंट लगाया गया था और मौत हो जाने पर जल्दी बाजी करते हुए जला दिया गया तथा साक्ष्य छिपाने हड्डी और राख को नाले में बहा दिया गया। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश से की गई है।

Related News

इस संबंध में सोनाखान चौकी प्रभारी तिलक सिंह ठाकुर से संपर्क करने पर कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
इस संबंध में एस डी ओ पी के के वासनिक से संपर्क करने पर कहा कि इसकी जांच की जा रही है एक दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी।

Related News