CG News: देवरी भाटा मैदान में मिला चौकीदार का शव, हत्या की आशंका…

राजकुमार मल, भाटापारा- देवरी भाटा मैदान में मिला चौकीदार का शव, हत्या की आशंका मृतक की पहचान देवरी निवासी राजेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। शव के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। कि यह घटना बीती रात की है

घटनास्थल पर अधिकारी व पुलिस बल

घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी, एडिशनल एसपी, फॉरेंसिक टीम, और साइबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ सबूत जुटाने में लगे हैं, जबकि साइबर सेल घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों की जांच कर रही है।

हत्या की आशंका जांच जारी

मृतक के सिर पर चोटों के निशान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Related News