Cg news- ग्रामीणों ने समाधान पेटी में जमा किए आवेदन 

हमर आवेदन के समाधान विष्णु सरकार ह जरूर करही दाऊ-धनासो बाई

कोरिया 

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के तहत आज जिले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने समाधान पेटी में अपनी समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदन जमा किए।

हमर आवेदन के समाधान जरूर होही
ग्राम ओड़गी के केनापारा निवासी बुजुर्ग  धनासो बाई ने कहा, ’’हमर आवेदन के समाधान विष्णु सरकार ह जरूर करही दाऊ’’ और अपनी उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका आवेदन स्वीकार होगा।

Related News

समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा
ग्रामीणों का मानना है कि सुशासन तिहार के तहत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। मनिहारपारा की उमा बाई ने आवास और शौचालय निर्माण की मांग की, जबकि सागरपुर निवासी श्रीमती मानती बाई ने घर में हैंडपंप या पेयजल नल लगाने के लिए आवेदन किया, वहीं कमलेश राजवाड़े ने कहा कि आवास और शौचालय के लिए आवेदन जमा करने आये हैं, उन्हें उम्मीद है कि उनका आवेदन का समाधान जरूर होगा।

मुख्यमंत्री का जताया आभार
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहल मुख्यमंत्री   विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकेगा। ग्रामीणों ने सुशासन तिहार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याएं सुलझाई जाएंगी।

Related News