CG News : जगदलपुर। जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केएसके पटनायक को 14 लाख रुपए की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला तब सामने आया जब रेलवे की ऑडिट टीम ने टिकट बिक्री और बैंक जमा राशि में गंभीर विसंगतियां पाईं। विजिलेंस विभाग ने पटनायक को पूछताछ के लिए विशाखापट्टनम ले जाया है।
CG News : बता दें कि केएसके पटनायक पर आरोप है कि वह टिकट बिक्री से प्राप्त राशि को बैंक में जमा करने के बजाय अपने पास रखते थे और बुक्स में फर्जी रसीदें दर्शाते थे। ऑडिट टीम ने जब टिकट बिक्री, राशि और बैंक स्टेटमेंट का मिलान किया तो 14 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद विजिलेंस विभाग को सूचना दी गई और पटनायक को गिरफ्तार कर लिया गया। जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर यह पहला मामला है जब किसी अधिकारी पर इतनी बड़ी रकम की हेराफेरी का आरोप लगा है।
CG News : पटनायक बस्तर क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट बुकिंग सेगमेंट के प्रमुख हैं और रोजाना 150 से अधिक यात्री टिकट बुक करवाने आते हैं। इस घटना ने रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। विजिलेंस विभाग ने पटनायक से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।