Cg news- नशे की लत को पूरा करने करते थे चोरी

08 चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार


हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर।
शहर मे सिलसिलेवार हुई 08 चोरी के मामलो का खुलासा करते हुए गांधीनगर पुलिस ने 2 शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर 9 लाख का सामान जप्त किया है। प्रकरण मे 1 खरीददार आरोपी की भी गिरफ़्तारी की गई है।
शातिर आरोपी द्वारा 5 दोपहिया वाहन चोरी की घटना सहित 3 सुने मकानों से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी के कब्जे से 5 दोपहिया वाहन, घटना मे प्रयुक्त वाहन समेत अन्य सुने मकानों से चोरी किया गया सामान, 01 जोड़ी सोने का लॉकेट, कुल कीमत लगभग 09 लाख रुपये बरामद किया गया । मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गंगौटी बासपारा थाना बसदेई सूरजपुर हाल मुकाम जायका रेस्टोरेंट के सामने थाना गांधीनगर निवासी प्रार्थिया मोनिका साहू ने 29 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया जिला अस्पताल में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम करती है, और अपना घरेलू एवं जरुरत का सामान जायका रेस्टोरेंट के सामने गली मे अपने परिचित के किराये के रूम मे रखी थी, वहां से 25 जुलाई को रूम में रखा डेल कंपनी का लेपटाप, चार्जर, पंखा, एक जोडी पायल, दो नग सोने का लाकेट, अंकसूची तथा पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व एटीएम व चेकबुक तथा जिला अस्पताल का अनुभव प्रमाण पत्र सहित काला रंग का बैग व बैग में रखा कुछ कपडा नहीं था. रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे धारा 331(4),305 (ए) बी. एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी की निशान देही पर चोरी किया गया सामान आरोपी राहुल उफऱ् सुमित के घर से बरामद किया गया है। आरोपी राहुल उफऱ् सुमित लकड़ा एवं अमृत नागवंशी दोनो तुर्रापानी सिंह कालोनी में 26 जुलाई की रात मे सुनसान घर पाकर घर का ताला राड से तोड़कर आरोपी घर अंदर घुसे तथा घर से एक टीव्ही, होम थियेटर, गैस सिलेण्डर, स्मार्टवाच, लैपटाप व 02 नग सोने का लॉकेट चोरी किये है उस घर से पैसा नहीं मिला। 19 जुलाई की रात आरोपी राहुल उफऱ् सुमित अकेले ही राहुल कालोनी सुभाषनगर से एक लाल रंग का एक्टीवा स्कूटी को चोरी की।
आरोपी की निशानदेही पर मामले मे शामिल खरीददार आरोपी यशवंत दोहरे का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ की गई आरोपी द्वारा अपना नाम यशवंत दोहरे आत्मज शिवरान दोहरे 22 वर्ष निवासी बिजली ऑफिस के पीछे राजेन्द्रनगर गांधीनगर का होना बताया।

पूछताछ किए जाने पर चोरी का लैपटॉप खरीदना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे धारा 331(4), 305(ए), 317(2) बी. एन. एस. के तहत प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *