CG News: “दुर्घटनाग्रस्त मेटाडोर से चालक और पुत्र को बचाने वाले दो आरक्षक सम्मानित”

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल पीड़ित लोगों की त्वरित सेवा एवं अपराधियों की धड़पकड व त्वरित कार्यवाही करने वाले पुलिस के अधिकारियों व आरक्षकों को लगातार सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं वही गलती दिखाई देने पर सजा से पीछे नहीं हट रहे जिससे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिसिंग अच्छी हो रही है साथ ही अपराधों में कमी भी दिखाई दे रही है। ऐसी ही गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली के पास एक स्वराज माजदा मेटाडोर 407 वाहन CG04 PQ7825 दुर्घटनाग्रस्त होकर अनियंत्रित होते हुए रोड किनारे एक मकान में घुस गया। उक्त मकान बड़े एवं भारी पत्थरों से बना हुआ था, जिसमें उक्त मकान का भारी पत्थर मेटाडोर वाहन के चालक केबिन में आकर गिर गया जिससे वाहन के अंदर बैठे चालक डिगरेथ निषाद उम्र 44 साल एवं उसका 14 वर्षीय पुत्र अंदर ही बुरी तरीके से फंस गए*। सूचना पर थाना गिधौरी का पुलिस बल तत्काल घटना स्थल ग्राम बरपाली पहुंचा। घटना स्थल में वाहन चालक एवं उसका पुत्र दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर बहुत बुरी तरीके से फंसे थे। दोनों के लिए एक-एक पल बहुत ही कीमती था तथा किसी भी अनहोनी से बचने के लिए दोनों पिता-पुत्र को तत्काल बाहर निकालना अत्यंत आवश्यकता था।

पुलिस टीम में शामिल आरक्षक सुजीत तम्बोली एवं अमीर राय की टीम* द्वारा अत्यंत सूझबूझ एवं साहस का परिचय देते हुए तत्परतापूर्वक वजनी पत्थरों को हटाते हुए, मेटाडोर वाहन अंदर फंसे वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला । पूरी तत्परता एवं साहस के साथ दुर्घटनाग्रस्त मेटाडोर वाहन से चालक एवं उसके पुत्र को सकुशल बाहर निकालने संबंधी कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा दोनों आरक्षकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले आरक्षको में
1. आरक्षक क्रमांक 665 सुजीत तम्बोली थाना गिधौरी
2. आरक्षक क्रमांक 859 अमीर राय थाना गिधौरी
दोनों आरक्षको की तत्परता व हिम्मत से वाहन चालक व उसके पुत्र की जान बच गयी।

Related News

Related News