रायगढ़, 15 सितंबर 2025 – रायगढ़ में रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पितृ पक्ष के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापना के लिए लाया जा रहा था, लेकिन शास्त्रों की अनदेखी करते हुए भव्य स्वागत किया गया। इसी बीच अचानक प्रतिमा में आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच निकली चिंगारी ने मूर्ति की साड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और आग फैल गई। मौके पर भगदड़ मच गई, लेकिन श्रद्धालुओं ने हिम्मत दिखाते हुए पानी और कपड़ों से आग पर काबू पाया।

शास्त्रों में बताया गया है कि पितृ पक्ष का समय पूर्वजों को समर्पित होता है, इस दौरान मांगलिक कार्य या बड़े धार्मिक आयोजन नहीं किए जाते। ऐसे में दुर्गा प्रतिमा का पितृ पक्ष में लाना कई लोगों के लिए चेतावनी जैसा माना जा रहा है। धार्मिक विद्वानों का कहना है कि यह घटना दैवी संकेत हो सकती है, मानो माता रुष्ट होकर शास्त्रों की अनदेखी पर प्रतिक्रिया दे रही हों।
खरसिया ब्लॉक के वार्ड नंबर 11 में दुर्गोत्सव समिति द्वारा नवरात्रि की तैयारी के लिए प्रतिमा लाई जा रही थी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे धार्मिक मान्यताओं पर फिर से चर्चा छिड़ गई है।