CG News: छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे घर वापसी आईए अभियान के तहत लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार की चलाई जा रही पुनर्वास नीति का नक्सली लाभ ले रहे हैं कई सालों से नक्सली संगठन में रहकर कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे चार लाख रुपए के दो इनामी सहित तीन नक्सलियों ने आज दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया समर्पण करने आए सभी नक्सीलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 25 25 हजार रुपए दी गई.
CG News: 4 लाख रुपए के इनामी दो नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने किया समर्पण..

23				
Oct				
 
	 
											 
											 
											 
											