CG News: दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा धू धू कर जला हुआ ट्रेलर,मार्ग को बंद कर बना दिए गए है मिट्टी के ब्रेकर,एक बड़ी दुर्घटना की बनी है संभावना

CG News: पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । बीते महीने पूर्व पत्थलगांव के लाखझार समीप ट्रेलर क्रमांक MH 40 BL 2752
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी थी। इस ट्रेलर में चालक पश्चिम बंगाल से पाइप लोड कर जशपुर जिले से होते हुए महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। इसी दौरान लाखझार समीप ट्रेलर पलट गई, जिससे ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर से छलांग लगाने की कोशिश की परन्तु ट्रेलर में लोड पाइप में दबने से उसकी मौके पर ही चालक की मौत हो गई।

वहीं कुछ ही समय में ट्रेलर में आग लगने पर धू धू कर जलने लगी। अब वही घटना के पश्चात नेशनल हाईवे 43 पर लोहे के पाइप से लोड ट्रेलर सड़क में अभी भी पड़ी हुई है। जिससे अपनी वाहनों को वाहन चालक सड़क के एक ही ओर चलने को मजबूर हैं और कभी भी एक बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। लोगों कहना है कि सड़क के बीचोबीच इस जली हुई ट्रेलर और इसमें लोड पाइप को आखिरकार कब तक ऐसे ही ध्यान न देते हुए रास्ता बंद रहेगा।

जहां एक ओर नागरिकों के मध्य चर्चाओं का बाजार गर्म है कि जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर नेशनल हाईवे जाम करते हैं, तो प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है, वहीं दूसरी ओर महीने भर से अधिक समय हो चुका है इसके बावजूद नेशनल हाईवे 43 में सड़क के बीचों बीच पड़े इस ट्रेलर को हटाने में आखिरकार प्रशासन में दिलचस्पी क्यों नहीं दिख रही है, या कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

Related News

सड़क के दोनों ओर मिट्टी के बड़े बड़े ब्रेकर बना दिए गए है जिससे रास्ता बंद कर नागरिकों के लिए मौत का दरवाजा खोल दिया गया है। यदि जल्द ही इस नेशनल हाईवे 43 में ट्रेलर की वजह से बंद पड़े मार्ग को नहीं खोला गया तो आगे कोई बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन वाहन मालिक एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर किस प्रकार की कार्यवाही करती है। या यूं प्रशासन ट्रेलर को जस की तस छोड़कर और सड़कों पर मिट्टी डालकर आंखें बंद कर देखते रहेगी।

Related News