CG News : धमतरी। जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की रात मडेली गांव में तेंदुआ एक घर में सो रही 70 वर्षीय महिला सुखवती को उठाकर ले गया। इसके बाद जंगल में महिला का शव पाया गया। महिला की मौत से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
CG News : इसी दौरान, नगरी के अरसीकन्हार में हाथी के बच्चे ने एक 3 साल की बच्ची की जान ले ली। हाथी ने घर में घुसकर बच्ची को कुचल दिया, जिससे परिवार में शोक की लहर है। वन विभाग ने हाथी के बच्चे को खदेड़ दिया, जो घायल हुआ है। इस हादसे के बाद दोनों जगहों पर गांव वाले डरे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।