CG News: चारामा-नगर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन, भक्तों की उमड़ी भीड़..

चारामा-नगर मे फुलसाय साहु परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत् महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन का आयोजन 04 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक किया जा रहा है। जिसमे कथारस प्रवाहक भागवत भास्कर स्वामी श्री महेश नारायण जी शास्त्री श्री धाम वृद्वावन के द्वारा किया जा रहा है।

कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 05 बजे तक की जा रही है। कथा में श्रीमद् भागवत के सभी पावन प्रसंग की कथा कथावाचन के द्वारा सुनाई जा रही है। 10 दिसम्बर को कथावाचन के द्वारा महारास प्रसंग, गोवर्धन पुजन, छप्पन भाग, रूखमणी कृष्ण विवाहोत्सव की कथा सुनाई। 11 दिसम्बर को सुदामा चरित्र कथा विश्राम,तुलसी चढौत्री, होली उत्सव एव महाआरती की जायेगी एवं 12 दिसम्बर अंतिम दिवस पर गीता प्रवचन, हवन, कपिला तर्पण एवं महाप्रसादी और भंडारे का आयोजन होगा। कथा सुनने बड़ी संख्या मे भक्तो की भीड उमड रही है।

Related News