CG NEWS : तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी…

सक्ती। उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने एक वर्ष के प्रकरणों के शीघ्र निपटारे का आदेश दिया है। इस क्रम में तत्कालीन तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने 9 प्रकरणों में से केवल 1 पर ही कार्रवाई की, जबकि बाकी 8 में उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई।

मनमोहन प्रताप सिंह के शासकीय कार्यों में लापरवाही की पुष्टि होने पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं होता, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।