CG NEWS : जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से फैली सनसनी…

Chhattisgarh crime news :

गरियाबंद। CG NEWS : मैनपुर ब्लॉक के मदांगमुड़ा पंचायत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। यह शव मदांगमुड़ा से लगभग 4 किलोमीटर दूर पाटीडोंगर पहाड़ के नीचे जंगल में बरामद किया गया है। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, ग्राम के कोटवार और ग्रामीणों द्वारा मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। शव की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

Related News

Related News