■ 15 दिनों बाद भी दो क्रासिंग बन्द नही हो सका
■ अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर का भी कार्य प्रारंभ नही हो सका
दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- नगर में गौरवपथ में बनाये गए असंख्य खतरनाक क्रासिंगों को बन्द करने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर बनाये जाने के संबंध में युवा कांग्रेस जनों द्वारा 16 जुलाई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था व 13 अगस्त तक सभी क्रासिंग को बन्द करने व दोनों चौक के बीच आवश्यक रूप से शीघ्र ही डिवाइडर निर्माण किये जाने के संबंध में बात रखी गई थी नही की स्थिति में 14 अगस्त से नगरपालिका कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शम किये जाने की हिदायत दी गई थी । एसडीएम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुवे शीघ्र निर्माण प्रारम्भ किये जाने का आश्वासन दिया गया था । दूसरे दिन से ही इन अवैध क्रासिंग को बन्द किये जाने का कार्य कन्या हाईस्कूल से प्रारंभ भी कर दिया गया था । किंतु आज लगभग 16 दिनों बाद अभी तक सिर्फ दो क्रासिंग में काम चालू किया गया पर वह भी आज की तारीख में बन्द है व अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया है । तो वही उक्त चौक में डिवाइडर निर्माण हेतु कार्य भी प्रारम्भ नही हो सका है ।
नगरवासियों को बेहतरीन , सुगम व सुरक्षित यातायात के साथ ही नगर सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नगर में 41 करोड़ रुपये की लागत से कांग्रेस शासन काल मे नगरपालिका द्वारा प्रारम्भ कराया गया था ।
विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज बीसी के नेतृत्व में युवा कॉन्ग्रेसी आज एसडीएम नम्रता चौबे को डिवाइडरों के बीच भारी संख्या में अनावश्यक रूप से छोड़े गए खतरनाक क्रासिंगों को बन्द किये जाने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक के बीच शीघ्र डिवाइडर निर्माण किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । इस संबंध में एसडीएम नम्रता चौबे ने कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया था ।
ज्ञात हो कि लगातार समाचार प्रकाशन कर स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराया जाता था । जिसे युवा कांग्रेस द्वारा इसकी गंभीरता को देखते हुवे आज ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की पहल की गई । वर्षो पुरानी गौरवपथ की मांग नगरवासियो द्वारा बेहतर व सुरक्षित यातायात हेतु की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुवे नगर में गौरवपथ का निर्माण व प्रारम्भ कांग्रेस की नगर सरकार के समय प्रारम्भ किया गया था । उस समय प्राक्कलन में किसी भी तरह का क्रासिंग अनावश्यक रूप से छोड़े जाने का कोई प्रस्ताव नही था किंतु जैसे ही भाजपा की नगर सरकार बनी तत्कालीन प्रभारी नपाध्यक्ष द्वारा व्यवसायियों को सुविधा दिए जाने के नाम से हिटलरशाही रवैय्या अपनाते हुवे लगभग 40 से 50 क्रासिंग का निर्माण चुनावी फायदे व चुनाव जीतने के उद्देश्य से तूष्टिकरण की नीति के तहत छोड़ दिया गया था ।

यह क्रासिंग अब नगरवासियो , वाहन चालको व पैदल यात्रियों के लिए दुर्घटनाओ का कारण बनता जा रहा है । पूरी तरह असुरक्षित इन डिवाइडरों को बन्द किये जाने का निर्देश एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा नागरिको की एक बैठक के दौरान 20/2/25 की बैठक में दिया गया था किंतु आज 5 माह व्यतीत हो जाने के बावजूद भी नगरपालिका द्वारा इसे बन्द नही किया गया । अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर का निर्माण भी अज्ञात कारणों के तहत नही कराया जा रहा है । जबकि इस दोनो चौक के बीच डिवाइडर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है । नगर के अधिकांश स्थानों पर 4 लाइन सड़क है तो दोनों चौकों के बीच यह 6 लाईन की तरह सड़क बनाई गई है । अत्यधिक चौड़ी सड़क होने के कारण यातायात व्यवस्थित व सुरक्षित नही है होने के कारण इस स्थान पर दुर्घटनाओ की संभावना अत्यधिक है । लोग बगैर साइड दिए जहाँ तहां गाड़ी चला रहे हैं अव्यवस्थित ढंग से गाड़ी चलाये जाने के कारण यह क्षेत्र यातायात की दृष्टिकोण से सर्वाधिक असुरक्षित हो गया है ।