CG NEWS-सर्व ब्राह्मण समाज ने किया मास परायण पाठ प्रारम्भ

बलौदाबाजार

सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार द्वारा मास परायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है जो की पवित्र सावन के एक माह तक चलेगा पंडित चंद्रहास पांडेय गैतरा वाले द्वारा रामचरित मानस पाठ शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रतिदिन एक पाठ किया जा रहा है पंडित वाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका में प्रतिदिन पाठ किया जा रहा है इसमें सभी वर्ग जाति के लोग भाग ले सकते हैं यह पाठ सभी धर्म प्रेमियों के लिए किया जा रहा है

पूरे एक माह सावन तक पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित श्याम शुक्ला पंडित सुशील तिवारी पंडित नारायण शुक्ला पंडित राजकुमार तिवारी पंडित शिव नरेश मिश्रा पंडित राजीव लोचन शुक्ला पंडित विष्णु धर दीवान पंडित मनोज दुबे जी पंडित छवि श्याम दुबे पंडित प्रमोद शुक्ला सुरेंद्र वाजपेई तरण ठाकुर जी पंडित चंद्रराज पांडे जी पंडित संजय शर्मा पंडित आशुतोष शर्मा अलका शर्मा ऋचा द्विवेदी श्रद्धा मनोज दुबे ममता शुक्ला कीर्ति शर्मा अनामिका मिश्रा पीयूष मिश्रा गार्गी शंकर बाजपेई स्वाती मिश्रा तारा बाजपेई, स्वाति पांडेय नेहा बाजपेई करुणा दुबे प्रभा तिवारी सरस्वती तिवारी कल्पना मिश्रा शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *