CG News : सक्ती वासी डॉ महन्त को पीढ़ियों तक करेंगे याद : गिरधर जायसवाल

CG News : सक्ती –आज ही के दिन 9 सितंबर को नवीन राजस्व जिला सकती का तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवँ तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त एवँ अन्य नेताओं के गरिमामय उपस्थिति में जिला का शुभारंभ अस्थायी रूप से जेठा में किया गया।
छत्तीसगढ़ कलार महासभा जिला सकती के अध्यक्ष अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक एवँ प्रतिपक्ष नेता डॉ चरण महन्त के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सक्ती मालखरौदा डभरा जैजैपुर के लोगों की आस लगी रही कि सबसे पुरानी तहसील जिला बनेगा लेकिन भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कार्याकाल मे सिर्फ आश्वासन ही मिला।
भाजपा नेताओं के सभाओं में सिर्फ सब्जबाग दिखाये 2018 में डॉ महन्त विधानसभा क्षेत्र सक्ती से विधायक चुने गये और अपने वादे को बख़ूबी निभाई और 15 अगस्त को सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की गई .
9 सितम्बर 2022 को नया जिला का शुभारंभ हुआ जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल बने एवँ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे को प्रथम पदस्थापना की गई सक्ती में राजनीतिक परिवर्तन होते रहेंगें लेकिन सक्ती वासी डॉ महन्त को पीढ़ियों तक याद रखेंगे !
Pathalgaon Crime News : मवेशी हत्या के मामले में 6 आरोपी सलाखों के पीछे…आइये देखे VIDEO

CG News : जायसवाल ने कहा कि जिला बनना भाजपा को रास नहीं आया क्योंकि भाजपा सिर्फ झूठे वादे किये उस समय अस्थायी जिला मुख्यालय जेठा के नाम पर विरोध प्रकट किया था। अब वही जिला मुख्यालय जेठा में बैठकर ताली बजा रहे है भाजपा की प्रदेश एवँ देश मे सरकार हैं जिला नहीं बनाए तो कम से कम जिला मुख्यालय सक्ती शहर में बना दे लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है !