CG News: विधायक की पहल से गुमशुदा महिला का रेस्क्यू…

सीतापुर: सीतापुर के ग्राम पंचायत केरजू के निवासी विनय एक्का ने विधायक रामकुमार टोप्पो से अगस्त माह में अपनी गुमशुदा पत्नी अजंती एक्का (34 वर्ष) की तलाश के लिए मदद मांगी थी। विनय ने विधायक से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी किसी कारणवश घर से कहीं चली गई थी, और उनके छोटे-छोटे बच्चे भी थे।

विधायक रामकुमार टोप्पो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीतापुर थाना में मामला दर्ज करवाया और महिला की तलाश के लिए पुलिस को निर्देशित किया। सीतापुर पुलिस ने लगातार प्रयासों के बाद महिला की खोज जारी रखी।

पुलिस को सफलता मिली जब अजंती एक्का जम्मू कश्मीर के लाल बाजार थाना क्षेत्र से बरामद हुई। पुलिस ने महिला को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों तक पहुंचा दिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि महिला किसके साथ थी और वहां कैसे पहुंची।

Related News

महिला के मिल जाने पर उसके परिजन बेहद खुश हैं और उन्होंने विधायक से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। विधायक ने इस सफलता पर पुलिस के अधिकारियों की सराहना की। विशेष रूप से सीतापुर थाना के आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति और शिवमूरत किंडो का उल्लेखनीय योगदान रहा, जिनकी मेहनत से यह मामला सुलझा।

यह घटना विधायक की सक्रियता और पुलिस की तत्परता को उजागर करती है, जिससे महिला को उसके परिवार के पास सुरक्षित लौटने का मौका मिला।

Related News