CG News: दिसंबर माह में शुरू होगी सरगुजा से रेगुलर फ्लाइट…

Airplane crash :

CG News: सरगुजा संभाग को हवाई रूट से जोड़ने एयरपोर्ट का निर्माण किया गया और इसी कड़ी में दिसंबर माह में सरगुजा से नियमित उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है। उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बुधवार को पीजी कॉलेज में आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कहीं। स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा किसानों के हित में प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपए में धान खरीदी की जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए पारिश्रमिक भुगतान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु मेडिकल कॉलेज भवन के शेष निर्माण हेतु 109 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। जायसवाल ने यह भी बताया कि जिले में स्वीकृत मल्टी सुपर स्पेशयिलिटी अस्पताल का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रतिबद्ध हैं। हम सब मिलकर अपने प्रदेश को संवारने का कार्य करें।

Related News

Related News