CG NEWS : तीन वाहनों में पकड़ाया राशन का चावल और चना, कार्रवाई में जुटे खाद्य अधिकारी…

@नसरीन असरफी 

एमसीबी। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तीन वाहनों में राशन का चावल पकड़ाया है। तीनों वाहनों में लदा हुआ था राशन का चावल और चना। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और मामले में जुट गए हैं।

पूरा मामला चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के डोमनहिल नेहरू कॉलोनी का है। बता दें कि यहां से निकल रहे एक के बाद एक तीन वाहनों में राशन दुकान का चावल और तीन बोरा चना पकड़या। मामले की जांच के बाद तहसीलदार और खाद्य अधिकारी कार्रवाई में जुट गई है।