CG News: प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने किया अबुझमाड़ के पहूचविहीन क्षेत्रो का किया दौरा…

नारायणपुर – नारायणपुर जिले में छत्तीसढ़ शासन की महात्वकांक्षी नियद नेल्लानार योजना एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के सडको का किया निरीक्षण छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमति निहारिका बारिक सिंह ने जिले के अबुझमाड़ के एवं दूर्गम और पहुचविहीन क्षेत्रो में चल रहे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना (PM JANMAN) के सडको का निरीक्षण किया गया।

वर्तमान में अबुझमाड क्षेत्र के लिए 14 सडको की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें से उनके द्वारा इराकभट्टी रोड से कोहकामेटा से कानागांव लंबाई 7.30 कि.मी. ,सोनपुर से सरगीपाल लंबाई 3.80 कि.मी. , डोंडरीबेडा से कदेर 8.75 कि.मी., एवं बासिंग से हरीमरका लंबाई 7.20 कि.मी. का निरीक्षण किया गया तथा सडको के कार्यो को गुणवत्ता पूवर्क समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिया गया। इस अवसर पर श्री रजत बंसल आयुक्त नरेगा, श्री बिपीन मांझी कलेक्टर जिला नारायणपुर, श्री प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक , रौबिनसंग गुरिया अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, श्री के.के. कटारे प्रमुख अभियंता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्री रामसागर मुख्य अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, श्री द्वारिका प्रसाद भवार्य अधीक्षण अभियंता,श्री मोहन राव सोनी अधीक्षण अभियंता, श्री विनय कुमार वर्मा कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना नारायणपुर, श्री सतीष झा एवं श्री आषुतोष कुमार सहायक अभियंता, श्री दुर्गेष रघाटाटे एवं वासुदेव पोर्ते उप अभियंता उपस्थित थें।

Related News

 

Related News