CG News: महिला मंडल की प्रभात फेरी के साथ नगर में गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने की तैयारियां जोरों पर…

सरायपाली :- आगामी 16 नवम्बर को सिक्ख समाज के आराध्य देव श्री गुरुनानक देव जी का 555 वां जन्म दिवस है जिसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज द्वारा धूमधाम से यह प्रकाश पर्व मनाया जाऐगा। इस हेतु गुरूसिंघ सभा व महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन सुबह 4 बजे से एक वाहन को आकर्षक रूप से सजावट कर श्री गुरुग्रंथ साहिब के सानिध्य में भजन कीर्तन व ढोल मजारो के साथ प्रभात फेरी मुख्यमार्ग के साथ ही विभिन्न मोहल्लों में निकाली जाती है। इस प्रभात फेरी में महिलाएं, युवक, युवतियां व बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल होकर भजन कीर्तन के माध्यम से श्री गुरुनानक देव जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाते हैं। साथ ही इस प्रभात फेरी में शामिल सभी सदस्यों का नगरवासियों द्वारा स्वागगत कर स्वल्पाहार कराया जाता है।

इस संबंध में सिक्ख समाज के अध्यक्ष रंजीत सिंह आहूजा ने बताया कि श्री गुरुनानक देव की के जन्मदिवस को प्रकाश पर्व के रूप में समाज द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारों को रंगरोगन व आकर्षक लाइटो से सजाया जाता है। अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा गुरुद्वारा में 13 नवम्बर से श्री अखंड साहिब पाठ प्रारम्भ किया गया है जो 15 नवम्बर को समाप्त होगा । अन्य कार्यक्रमों के तहत 16 को ही दोपहर 11 बजे भजन कीर्तन के पश्चात दोपहर 1 बजे से अटूट लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त सभी कार्यक्रम गुरुद्वारा में आयोजित किया जायेगा ।इस लंगर में सभी समाज के लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसी दिन शाम 4 बजे पंचप्यारों की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिबजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमे गीत संगीत, ढोल, डीजे गतका पार्टी के साथ ही आतिशबाजियों भव्य कार्यक्रम रखा गया है ।

Related News

 

इन सभी कार्यक्रम में विभिन्न समाज को आमंत्रित किये जाने हेतु समाज के अमर बग्गा , विपिन उबोवेजा , मनजीत सलूजा (संरक्षक ) , सूरज सलूजा (महासचिव ) , जोरावर सिंह ( सचिव) , प्रितपाल सिंह व राजेश आहूजा , हरजीत सिंह ( उपाध्यक्ष ) ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है ।

Related News