CG NEWS : प्रधान पाठक ने महिला बीईओ के साथ की मारपीट, एफआईआर दर्ज

अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर में प्रधान पाठक ने महिला बीईओ के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार बीईओ के दफ्तर में घुसकर मारपीट की गई हैं। बीईओ धनरेश्वरी साहू की शिकायत पर प्रधान पाठक राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।

आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल परसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ है। यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का हैं।

Related News