CG NEWS : शेयर मार्केट में कमाई का झांसा देकर युवक से 3.4 करोड़ की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी द्वारा युवक से 3 करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपए की ठगी की गई है। आरोपी ने ज्यादा कमाई का झांसा देकर पीड़ित को शिकार बनाया। मामला ​​​​​​बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।

 

पीड़ित युवक ने अपने परिवार की पूरी जमा पूंजी को स्टॉक मार्केट में निवेश कर दी। पीड़ित राहुल जैन (33) निवासी दुर्गा चौक ने लिखित शिकायत की है कि वॉट्सऐप ग्रुप पर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कंपनी का लिंक भेजकर वेबसाइट के जरिए खाता खुलवाया गया। ज्यादा कमाई का झांसा देकर पीड़ित से अलग-अलग खातों में 3 करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपए जमा करा लिए गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318 (4), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।