CG NEWS-पुलिस आरक्षक की तत्परता काम आई, युवक को मिली तत्काल चिकित्सा सुविधा

 प्राथमिक ऊपचार पश्चात रायपुर रिफर

बलौदाबाजार

पुलिस केवल डंडे नहीं बरसाता बल्कि वक्त पड़ने पर लोगों की जान भी बचाता है जी हाँ ऐसा ही वाक्या बीती रात सामने आया जहाँ बलौदाबाजार में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड़ रात में ड्यूटी करने आ रहा था कि उसने  नगर से पहले ही एक कार दुर्घटना ग्रस्त देखा रूककर जब देखा तो युवक लहुलुहान स्टेरिंग पर पड़ा था। उसने उसे तत्काल बाहर निकाल जिला चिकित्सालय पहुंचाया और परिजनों को सूचना दिया।

जिसके बाद जिलाचिकात्सालय में प्राथमिक ऊपचार उपरांत युवक को रायपुर रिफर किया गया है फिलहाल युवक की स्थिति बेहतर है और एक पुलिस आरक्षक की सहृदयता से युवक की जान बच गयी है। बलौदाबाजार में वाहनों की रफ़्तार से आम आदमी अब डरने लग गया है और घर से निकले व्यक्ति को अब यह भरोसा नहीं रहा कि वह सुरक्षित वापस आ पायेगा या नहीं। बीती रात बलौदाबाजार में भी घटना घटी जब युवा व्यापारी रायपुर से वापस आ रहा था इसकी बीच अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गया। पर व्यापारी की किस्मत अच्छी रही कि घटना के कुछ समय बाद बलौदाबाजार में पदस्थ पुलिस आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड़ अपनी ड्यूटी पर आ रहा था जो कि दुर्घटना की स्थिति को देख तत्काल उसे बाहर निकाल जिला चिकित्सालय पहुंचाया और प्राथमिक ऊपचार उपरांत उसकी स्थिति को देख रायपुर रिफर किया गया वही घायल युवक के मोबाईल से उसके परिजनों को सूचना दी गई।

Related News

इस प्रकार पुलिस आरक्षक की तत्परता से व्यापारी युवक को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल पाई। पुलिस आरक्षक की इस सहायता की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।
घायल युवा व्यापारी का नाम परेश वर्मा बताया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है ।

Related News