@मानसी यादव
धमतरी। पालतू पशु पक्षियों पर शासन के आदेश की वापसी से अब लोगों ने राहत की सांस ली है। धमतरी की बात करे तो यहाँ पर बड़ी संख्या में लोगो ने तोता पाल रखा है। लंबे समय से पाले हुए इन पक्षियों से लोगो का लगाव हो चुका है। ऐसे पक्षियों को चिड़िया घर मे जमा करने के आदेश से लोग चिंता में थे। आपको बता दें कितोता, पक्षी कछुआ और बंदर जैसे जानवरो को पालने के मामले में शासन ने सख्त आदेश जारी किया और कहा था कि 31 अगस्त तक ऐसे जीवो को चिड़िया घर मे जमा करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धमतरी डीएफओ ने बताया कि अब शासन के उस आदेश पर स्टे लग गया है। ऐसे में पक्षी पालने वालो को परेशान होने की कोई जरूरत नही है। डीएफओ ने कहा कि अब इस मामले में केंद्र शासन से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई शुरू की जाएगी।