CG News: पटवारी श्वेता वैष्णव पर वकील का रिश्वत मांगने का आरोप, दबाव का लगाया आरोप

Raipur Breaking :

CG News:  सरकारी कार्यों में रिश्वत के आरोप हमेशा चर्चित रहे हैं। हाल ही में, पटवारी श्वेता वैष्णव पर एक वकील ने आरोप लगाया कि वह सभी कार्यों के लिए रिश्वत मांगती हैं और बिना पैसे दिए फाइल आगे नहीं बढ़तीं। हालांकि, पटवारी श्वेता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वकील साहब अनावश्यक दबाव बनाते हैं और उच्च अधिकारियों को गलत शिकायतें करते हैं।

श्वेता ने बताया कि उन्होंने RI, तहसीलदार और अपर कलेक्टर की भी शिकायतें की हैं। उनका कार्य मुख्यतः प्रतिवेदन तक सीमित है, जबकि नामांतरण और डाइवर्शन के आदेश उच्चाधिकारी देते हैं, जिनकी दुरस्ती ऑनलाइन होती है। कलेक्टर के निर्देशानुसार, रजिस्ट्री के लिए आवेदक का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। जब वकील साहब से यह मांगा जाता है, तो वह इन जानकारियों को देने से इंकार करते हैं।

वकील साहब अपने क्लाइंट से फीस लेते हैं, लेकिन रिश्वत का आरोप लगाकर कर्मचारियों को बदनाम करते हैं। इस सबके बीच, श्वेता ने यह भी कहा कि वर्तमान में अधिकांश कार्य ऑनलाइन संपन्न हो जाते हैं। वकील ने उनके पति पर भी आरोप लगाए हैं, जो कि बेबुनियाद हैं। इस मामले ने सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोपों को एक नया मोड़ दिया है।

Related News

Related News