CG News: ईशा सिन्हा के जन्मदिन पर प्राथमिक शाला कराठी में नेवता भोज, बच्चों को दिया गया पोषण आहार और कलर पेंसिल का उपहार”

भानुप्रतापपुर। प्राथमिक शाला कराठी में भोजन का आयोजन किया गया । प्रधानपठिका फूलबाई सिन्हा ने अपनी पुत्री ईशा सिन्हा की जन्मदिन पर प्राथमिक शाला कराठी में बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को अपने खुशी में शामिल कर स्कूल में नेवता भोज का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को भोजन के साथ-साथ खीर-पूरी, मिठाई आदि का खिलाया गया। जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

स्कूल, आंगनबाड़ी के सभी बच्चों ने अपने जन्मदिन पर उपहार स्वरूप चित्रकला में अच्छा करने के लिए बच्चों को कलर पेंसिल भी प्रदान किया और उन्हें चित्रकला के प्रति प्रेरित किया। और अच्छे-अच्छे इससे चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संकुल समन्वयक सादिक कुरैशी ने कहा शासन की महत्ती योजना है नेवता भोज इसमें बच्चों को कोई भी व्यक्ति अपने खुशी के अवसर पर इन बच्चों को शामिल कर सकता है और आंशिक व पूर्ण नेवता भोजन करा सकता है। जिससे बच्चों का पोषण आहार मिलता है।

प्रधानपठिका फूलबाई सिन्हा ने कहा बिटिया ईशा सिंह की जन्मदिन पर यह नेवता भोजन कराया गया । लोगों से कहा जब भी कोई ऐसा मौका है तो स्कूल की बच्चों के लिए नेवता भोज जरूर कराए ।इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के संरक्षक बीर सिंह पददा, ग्राम गायत छत्रपाल तुलावी, शिक्षिका पुष्पा सिंह, नीलम नायक, राजकुमार दुबे सहित समूह की महिलाएं, बच्चे उपस्थित थे।

Related News