खैरागढ़। इतवारी बाजार शीतला मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर 285 कन्याओं को भोज कराया गया. यह आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया है था, जिसमें शहर के समाजसेवी भी शामिल हुए. यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है, और पिछले वर्ष 101 कन्याओं को भोज कराया गया था. इस बार समिति और गुजरती होटल के संचालक सुभाष चावड़ा सहित जन सहयोग से 251 कन्याओं को भोज कराया गया, आयोजन में समिति के सदस्यों और शहर के समाजसेवियों ने सहयोग किया। कन्याओं की विशेष पूजा की गई ।
मां शीतला मंदिर प्रांगण मे 251 कन्या भोज व कन्या पुजा का आयोजन किया गया , जिसमे लगभग 285 नव कन्याओं ने हिस्सा लिया जिसमे नगर के 200 सहित समीपस्थ ग्राम सर्रागोंदी 85 नव कन्या उपस्थित रही उनके पुजन और भोजन पश्चात् आकर्षक उपहार सहित श्रृंगार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बताया कि शीतला मंदिर समिति के सदस्य व शहर के समाजसेवी पूरे समर्पण के साथ हर वर्ष इस आयोजन को करते आ रहे हैं. यह आयोजन न केवल कन्याओं को सम्मान देने का अवसर है, बल्कि समाज में सकारात्मकता और एकता को बढ़ावा देने का भी एक तरीका है।