CG News: पुराना बस स्टैंड बनेगा पार्किंग, रबी फसल की आवक के लिए मंडी प्रशासन की तैयारी…

CG News: भाटापारा में रबी फसल की संभावित बंपर आवक को ध्यान में रखते हुए मंडी प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था को लेकर योजना बनाई है। मुख्य मार्ग को बाधारहित करने के लिए पुराने बस स्टैंड की भूमि को कृषि उपज लाने वाली वाहनों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किया जाएगा। इस भूमि पर पहले से लगी सब्जी दुकानों को स्थान खाली करने के लिए सूचित किया जा चुका है।

हालांकि साल भर आवक बनी रहती है, खरीफ और रबी सत्र के दौरान यातायात की समस्या अधिक बढ़ जाती है, जिससे किसानों को परेशानी होती है। नई कृषि उपज मंडी बनने के बावजूद पुराने मंडी से कामकाज जारी है, जिससे यातायात में रुकावट होती है। अब इस समस्या को हल करने के लिए मंडी प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

प्रत्येक रबी सत्र में खासकर मुख्य द्वार पर यातायात जाम की समस्या होती है, जिससे व्यापारी संस्थानों और स्थानीय लोगों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए प्रशासन पार्किंग स्थल को बढ़ाने की योजना बना रहा है, ताकि व्यापार और आमजन की आवाजाही में कोई रुकावट न आए।

Related News

इसके अतिरिक्त, कृषि उपज के अलावा अन्य कारोबारी संस्थान भी क्षेत्र में स्थित हैं, जो यातायात में और बाधा डालते हैं। प्रशासन इन समस्याओं को सुलझाने के लिए भी कदम उठा रहा है और अगर आवश्यक हुआ तो सख्ती भी दिखाई जा सकती है।

  • सी.एल. ध्रुव, सचिव, कृषि उपज मंडी, भाटापारा

Related News