जताया आभार
राजकुमार मल
भाटापारा – शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय, भाटापारा में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद श्रेणीक गोलछा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य भेंट कर आभार प्रकट किया। उन्होंने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया।
गोलछा ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व, प्रभारी मंत्री तथा संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा,
“पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं पूर्ण निष्ठा से उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आप सभी के मार्गदर्शन में जनसेवा के इस दायित्व को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगा।”
उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इतना बड़ा दायित्व मिलेगा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो एक साधारण कार्यकर्ता को उसकी मेहनत और क्षमता के आधार पर सम्मान और जिम्मेदारी देती है। पहले मुझे कई स्तर पर परखा गया, मजबूत बनाया गया और आज मेरी सोच से भी बड़ी भूमिका मुझे सौंपी गई है।”
अंत में उन्होंने पुनः सभी वरिष्ठों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति केवल पद नहीं, बल्कि एक सेवा का अवसर है, जिसे वह पूरी लगन के साथ निभाएंगे,,