CG News: सोनहत में खुला नया पोषण पुनर्वास केंद्र, कुपोषित बच्चों को मिलेगा इलाज में सहूलियत…

 

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में 10 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) खोला गया है, जिससे कुपोषित बच्चों के इलाज में सहूलियत होगी। अब सोनहत में एनआरसी की मदद से 20 कुपोषित बच्चों का एक साथ इलाज किया जा सकेगा, जिससे रिकवरी की प्रक्रिया और तेज होगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, हर साल वजन त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में कुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है। पहले, जिले में सिर्फ जिला अस्पताल में ही एनआरसी था, जिसकी सीमित क्षमता के कारण कुपोषित बच्चों का इलाज धीमी गति से होता था। हालांकि, अब सोनहत में एनआरसी खुलने से कुपोषित बच्चों के इलाज में तेजी आएगी।

Related News

वर्ष 2023 में कोरिया जिले में 2638 कुपोषित बच्चे थे, जिनमें से 2153 बच्चे मध्यम और 485 बच्चे गंभीर कुपोषित थे। पिछले साल एनआरसी में भर्ती कर इलाज करने के बाद कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आई थी, और 2024 में मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या घटकर 1497 और गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 288 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को 15 दिन तक भर्ती कर इलाज किया जाता है, और उनके माता-पिता को 150 रुपये दैनिक सहायता मिलती है। इसके अलावा, माताओं को बच्चों के खान-पान से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाता है। बच्चों की सेहत सुधारने के लिए एक डाइट चार्ट तैयार कर पोषण आहार दिया जाता है। हालांकि, कुपोषित बच्चों के माता-पिता को 15 दिन के इलाज के लिए एनआरसी में भर्ती करने में परेशानी आती है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अपनी कामकाजी दिनचर्या छोड़ने में हिचकिचाती हैं।

अब, सोनहत में 10 बिस्तरीय एनआरसी की शुरुआत से जिले में कुपोषण की समस्या को हल करने में और तेजी आएगी, क्योंकि अब जिले में बैकुंठपुर और सोनहत दोनों जगह एनआरसी की कुल क्षमता 20 बिस्तरों की हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल ने बताया कि इस नई पहल से कुपोषित बच्चों को समय पर इलाज मिलेगा और उनकी सेहत में सुधार होगा।

Related News