CG NEWS: नक्सलियों ने की कायराना हरकत, सरपंच प्रत्याशी की घर में घुसकर हत्या

दंतेवाड़ा। CG NEWS : नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी। दो दिनों में दो हत्याओं की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हुई। नक्सली मृतक के पंचायत चुनाव में भाग लेने को इसका कारण मान रहे हैं। एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि की है और सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों की बढ़ती सक्रियता से नक्सली हताश हो चुके हैं। ग्रामीणों के बीच अपने घटते प्रभाव को लेकर वे बौखलाए हुए हैं और निर्दोष आदिवासियों को निशाना बना रहे हैं। नक्सली लगातार उन लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं, जिन्हें वे सुरक्षाबलों का सहयोगी मानते हैं।

क्षेत्र में दहशत, सुरक्षा बल अलर्ट पर

Related News

दो दिनों में हुई इन हत्याओं के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Related News