CG News: नगरपालिका सरायपाली अध्यक्ष व पार्षदों ने धूमधाम व बाजेगाजो के साथ किया नामांकन दाखिल…

■ अध्यक्ष पद के लिए 4 व पार्षद पद हेतु 51 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया ■

सरायपाली :- नगरपालिका परिषद हेतु आज नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई । अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कुल 55 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया । अध्यक्ष हेतु 4 व पार्षद पद हेतु 51नामांकन दाखिल किए गए ।
जिनमे अध्यक्ष पद हेतु , सरस्वती पटेल ,सुखविंदर रैना ,वृन्दावती भोई व डिंकी सेन ने नामांकन दाखिल किया । पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से युगांत कुमार मिरी ,खीरचंद बारी , दुर्गा बारी ,भरत मेश्राम व बिहारी चौहान । वार्ड क्रमांक 2 से नितेश प्रधान ,जयप्रकाश यादव व माधव दास । वार्ड क्रमांक 3 से देवीदत्त अग्रवाल , विकास कुमार सिंह ,विनोद कुमार सिंह ,रेखा यादव व संगीता सिंह ।
वार्ड क्रमांक 4 से बंशीगोपाल चन्द्र ,शेख कदीर , शिवा जायसवाल , वीरेन्द्र यादव व पारस जायसवाल । वार्ड क्रमांक 5 से रोहित प्रधान । वार्ड क्रमांक 6 शेख इलियास ,ऋषभ गुप्ता ,रमीज रजा खान , जमील हुसैन । वार्ड क्रमांक 7 से सविता जायसवाल ,केकती जायसवाल व नीला नायक । वार्ड क्रमांक 8 से युवराज गिरी गोस्वामी , आशीष गोस्वामी व राजकुमार प्रजापती । वार्ड क्रमांक 9 से
हेमंत प्रधान , कृष्णचंद्र सेठ व रश्मि साहू । वार्ड क्रमांक 10 से पार्वती बाई , शीतल अग्रवाल ,दिव्या सेन व शाहजंहा बेगम । वार्ड क्रमांक 11 से डोली सेन ,बलजीत सलुजा , तबस्सुम परवीन ,सरोजनी पाणिग्राही व राजकुमार सिंह सिदार । वार्ड क्रमांक 12 से चारूलता सिंह ,कोमल अग्रवाल व धरित्रि दास । वार्ड क्रमांक 13 से गंगाराम पटेल व शंभुलाल चौहान । वार्ड क्रमांक 14 से चन्द्रमणी भोई व पंकज मरकाम तथा वार्ड क्रमांक 15 से मेमबाई चौहान ,
मेहतरीन बाई चौहान व राखी चौहान द्वारा बड़े ही धूमधाम व बाजे गाजे के साथ अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया ।
नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है । नाम वापसी के बाद ही वास्तविक प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने वालो का नाम सामने आयेगा । अभी तक कि स्थिति में अध्यक्ष पद हेतु 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है । इसमे किसी के नाम वापस लेने की कोई संभावना दिखाई नही दे रही है । दो वार्ड क्रमशः 13 व 14 में दो दो प्रत्याशी होने से यहां कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर है तो वही वार्ड क्रमांक 5 में सिर्फ 1ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के कारण निर्विरोध चुने जाने तय है ।शेष सभी वार्डो में 3 से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है ।
अभी तक कि स्थिति के अनुसार सर्वाधिक दिलचस्प मुकाबला वार्ड क्रमांक 3 , 6 , 8 , 10 व 11 के बीच रहेगा । इन वार्डो में सभी की नजर है । कुल स्थिति देखी जाये तो लगभग 10 वार्डो में भाजपा को कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ सकता है । वार्ड क्रमांक 4 से पूर्व में घोषित प्रत्याशी शिवा जायसवाल के स्थान पर पूर्व नपाध्यक्ष के चहेते बंशी गोपाल चंद्रा को अधिकृत प्रत्याशी के रूप में घोषणा कर शिवा जायसवाल का नाम वापसी कराया जा सकता है । हालांकि नामांकन दोनों ने दाखिल किया है ।
अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस से टिकिट नही मिलने व सामान्य महिला के लिए आरक्षित सीट से सामान्य महिला को टिकिट न देकर अन्य वर्ग से टिकिट दिए जाने से नाराज पूर्व पार्षद व सभापति रहे हरदीपसिंह रैना ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी पत्नी सुखविंदर रैना को मैदान में उतारा है । इस निर्णय से कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है ।
■ भाजपा को राहत देने वाली खबर ■
नपाध्यक्ष हेतु भाजपा के लिए राहत भरी खबर आने के बाद जोर शोर से नामांकन दाखिल किया गया । कुछ दिनों तक भाजपा नेता व प्रत्याशी काफी परेशान व असहज महसूस कर रहे थे ।
संगम सेवा समिति के नाम से सामाजिक , धार्मिक व जनहित के कार्यो में पिछले कई वर्षों से काम करने वाले व आम जनों में अपनी पहचान व पकड़ बनाने वाले संरक्षक प्रखर अग्रवाल द्वारा भी अपनी प्रखर दावेदारी की गई थी । जिसकी वजह से अंतिम समय मे प्रखर की टिकिट काट दिए जाने से उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना व इससे भाजपा को झटका लगने की आशंका को देखते हुवे प्रदेश स्तर तक के नेताओ को समझाइश के लिए लगा दिया गया था । नामांकन के दिन स्थानीय नेताओ को प्रखर को मनाते देखा गया । अंततः प्रखर द्वारा पार्टी के सामने आत्मसमर्पण कर दिए जाने से जहां भाजपा ने राहत की सांस ली तो वही प्रखर के इस निर्णय से उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में काफी नाराजगी व आक्रोश भी दिखाई दे रहा है । जीत की पूरी संभावना के बीच प्रखर के इस निर्णय का काफी लोगो ने विरोध भी किया है यहां तक भाजपा व कांग्रेस से नाराज एक समाज ने आश्वस्त किया था कि उनके समाज का 90 प्रतिशत वोट प्रखर को मिलेगा । इस समाज ने भी प्रखर के इस निर्णय पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुवे भविष्य में और समर्थन नही किये जाने की बात कही है । इसके साथ ही विभिन्न वार्डो में जहां जहां प्रखर द्वारा जनहित से जुड़े बुनियादी आवश्यकताओ जैसे भीषण गर्मी में पानी टेंकरो से पेयजल उपलब्ध कराकर व अन्य क्षेत्रों में कार्य कर लोगो का दिल जीत था वह वार्डवासी भी इस अप्रत्याशित निर्णय से नाराज हैं । प्रखर का यह वर्तमान निर्णय उसके राजनैतिक भविष्य को निर्धारित करेगा ।
■ रोहित प्रधान निर्विरोध निर्वाचित होंगे ■
वार्ड क्रमांक 5 में एकमात्र प्रत्याशी रोहित प्रधान निर्विरोध निर्वाचित होंगे । वार्डवासियों का निर्णय सभी ने किया मान्य कर सर्वसम्मति से एक ही प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया । इसके लिए बाकायदा वार्ड में प्रत्येक मोहल्ले से 21 लोगो की एक चयन समिति बनाई गई थी । समिति जे निर्णय अनुसार बगैर पार्टी के एक प्रत्याशी को उतारने का निर्णय लिया गया ।

Related News