CG News: म्पस कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जगदलपुर में दे रहे धरना

भानुप्रतापपुर। अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सहकारी कर्मचारी महासंघ बस्तर संभाग के आह्वान पर भानुप्रतापपुर ब्रान्च के समस्त लेम्पस कर्मचारी
सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बता दे कि 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी भी प्रारंभ होने जा रही है। धान खरीदी हेतु कोई भी तैयारी नहीं हो पाई है ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से खरीदी निश्चित रूप से प्रभावित होने वाली है। विगत कई वर्षों से लेम्पस कर्मचारियों की मांगे लंबित हैं जिसको लेकर अब आर पार की लड़ाई लड़ी जा रही है।

लेम्पस कर्मचारी आत्मा कल्लो, आर आर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी तीन प्रमुख मांगे हैं जिनको लेकर पूर्व में भी शासन प्रशासन से मांग की गई है, वर्तमान में उन्ही मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जा रहा है। जिनमें प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश सरकार के तर्ज पर छ.ग. सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों को कर्मचाररियों के वेतनमान व अन्य सुविधायें लाभ देने हेतु प्रतिवर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रुपये प्रबंधकीय अनुदान राशि देने शीघ्र आदेशित की जावे। सेवानियम 2018 की आशिक संशोधन करते हुए पुनरिक्षित वेतन लागू
की जावे। समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान परिदान पश्चात हुई संपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षो के लिए धान खरीदी नीति में वर्णित 16.9 में सुखत मान्य का प्रावधान करते हुए धान खरीदी अनुबंध में परिवर्तन करते हुए प्रासगित व सुरक्षा व्यय एवं कमीशन, खाद, बीज, उपभोक्ता फसल बीमा, आदि को 2 गुणा बढ़ोतरी कर राशन वितरण पर 500 किलो क्षतिपूर्ति 5000 रुपये दी जावे ।

लेम्पस कर्मचारियों ने किया चरणबद्ध आंदोलन

Related News

लेम्पस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर चरण बद्ध आंदोलन किया जिसमें 18 से 20 अक्टूबर तक कालीपट्टी लगाकर प्रदेश के 2058 समितियों में कार्यरत लगभग 13000 कर्मचारियों द्वारा अपने समितियों में कार्य किया। 21 एवं 22 अक्टूबर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री, सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। 23 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक समिति मुख्यालय में भेजन अवकाश बाद लंबित 3 सूत्रीय मांगो पर नारा लगाए गए। मांगो पर सकारात्मक पहल नही होने पर 04 नवम्बर से लंबित अपनी 3 सूत्रीय मांगो की पूर्ति तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थल पर सम्मिलित होने जगदलपुर रवाना हुए।

ये कर्मचारी हड़ताल में हो रहे शामिल

भानुप्रतापपुर ब्रांच के लेम्पस कर्मचारी जो हड़ताल में शामिल होने जगदलपुर हुए रवाना उनमें
भानुप्रतापपुर से आरआर वर्मा
लेखापाल, राजूराम वर्मा विक्रेता,
संबलपुर से आत्माराम कल्लो
प्रभारी प्रबंधक, जितेंद्र सिंह ठाकुर लेखापाल, बालसिंह दुग्गा
लिपिक, राजेंद्र सलाम
भृत्य, गजानंद जोशी विक्रेता,
चंद्र कुमार र्दैनिवे, दिनेश ठाकुर
लेखापाल, मनोज कुमार दुग्गा
र्दैनिवे, दमकसा से नरेंद्र कुमार
र्दैनिवे, संध्श जैन, आसूलखार से मनोहर महावीर प्रभारी प्रबंधक, केंवटी से बीएल नरेटी लेखापाल, अभिषेक दरपटी
प्रभारी प्रबंधक, भानबेड़ा से
गोविंद धुरवा लिपिक,
शिवन कुमार गोटा र्दैनिवे,
शशि दर्रो लेखापाल, हाटकोंदल
उत्तम कुमार र्दैनिवे प्रमुख नाम हैं।

Related News