बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में देर रात एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। बृहस्पति बाजार सब्जी मार्केट स्थित एक फल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में दहशत
रात के समय अचानक उठी लपटों से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ।
