कबीरधाम जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया गांव में धान की खरही में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 18 खरही इसकी चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इस घटना में किसान रामनरेश वैष्णव को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना कुंडा थाना पुलिस को दी गई है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रभावित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।