CG News: संकल्प पदयात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर संकट मोचन मंदिर में महाआरती और दीपोत्सव…

CG News: कोरबा के मुडापार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में संकल्प पदयात्रा की प्रथम वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई गई। समिति के सदस्य राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि 14 जनवरी के दिन ही अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था। इस पावन अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों ने कोरबा से अयोध्या तक पदयात्रा कर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागिता की थी।

इस वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महाआरती का आयोजन किया गया और हनुमान मंदिर से राम जानकी मंदिर तक जय श्रीराम के जयकारों के साथ रैली निकाली गई। श्रद्धालुओं ने सड़कों पर हजारों दीप प्रज्वलित किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

समिति द्वारा भोग और भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को रामभक्ति और सनातन परंपराओं के प्रति आस्था के साथ जोड़ने का कार्य किया।

 

 

Related News