CG News: मानव अधिकार दिवस पर ग्राम तिलडेगा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन…

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । तालुक विधिक सेवा समिति पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) द्वारा मानव अधिकार दिवस के मौके पर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलडेगा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी माननीय उमेश कुमार भागवतकर उपस्थित रहे।

इस शिविर में उन्होंने ग्रामीणों को कानून से जुड़ी बातों को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि संविधान से मिले अधिकारों को लेकर वर्तमान में कानून को और अधिक मजबूत बनाने और पालन करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की दिशा में प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने वर्तमान में हो रहे महिला संबंधित अपराधों एवं साइबर ठगी के रोकथाम के बारे विभिन्न जानकारियां देते हुए कहा कि बाहरी लोगों के बहकावे में न आते हुए तत्काल नजदीकी थाना में ऐसे बाहरी लोगों की जानकारी पुलिस को दें। मोबाइल से बढ़ रहे सायबर अपराध से बचने के लिए भी किसी भी अनजान कॉल या अपने बैंक खाते की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर ना करें।

समाज में नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराने के साथ ही टोनही प्रताड़ना,बाल विवाह जैसी कुरीतियों से बचने के सुझाव दिए। वहीं माननीय न्यायाधीश उमेश कुमार भागवतकर ने कहा कि मानवाधिकार एक निष्पक्ष और न्यायपूर्ण दुनिया की नींव हैं। इस दौरान ग्रामवासी व अन्य इस विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित रहे।

Related News