CG News: धान का परिवहन नही होने से लेम्पस कर्मचारी परेशान, खरीदी होगी प्रभावित…

भानुप्रतापपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी धान उपार्जन केंद्रों में धान परिवहन नही होने को लेकर लेम्प्स कर्मचारी परेशान हो रहे है। हालकि की नियम 72 घंटे में उठाव का प्रावधान है, लेकिन यह मात्र कहने का नियम है। वास्तव में धान उठाव को लेकर अधिकारी भी रुचि नही दिखाते है। धान के उठाव नही होने से किसानों के धान खरीदी प्रभावित हो रही है। वही मौसम एवं सुखत के भी चिन्ता कर्मचारियों को सता रही है। परिवहन समस्याओ के निराकरण के लिए सहकारी कर्मचारी संघ जिला कांकेर ने कलेक्टर को आवेदन देकर धान परिवहन की मांग की गई है।

विदित हो कि 14 नवम्बर से ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। ऐसे तो एक नवंबर से ही धान खरीदी प्रारंभ हो जाती है लेकिन इस बार 14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हुई है। धान के अच्छे पैदावार एवं 31 सौ प्रति क्विंटल होने से धान की आवक भी बढ़ी हुई है। लेकिन धान का उठाव नही हो पा रहा है।
सम्बलपुर लेम्प्स कर्मचारी आत्मा राम कल्लो ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के उपार्जन केन्द्रों द्वारा दिनांक 14/11/2024 से शासन के नियमानुसार धान का कृषको से उपार्जन कार्य किया जा रहा है। उपार्जन केन्द्रों में अब तक
तय सीमा से 50% से 60% से अधिक धान का उपार्जन किया गया है फिर भी जिला सहकारी अधिकारी विपणन संघ कांकेर द्वारा किसी भी प्रकार का परिवहन के संबंध में ठोस निर्णय नहीं लिया गया है जिससे उपार्जन केन्द्रों में अगामी
दिनों के लिए उपार्जन का कार्य कर पाना संभव नहीं है।
धान खरीदी केंद्रों में स्थिति को देखते हुए उपार्जन केन्द्रों से धान तत्काल परिवहन करने हेतु जिला सहकारी विपणन संघ को निर्देशित करने की मांग की गई है ताकि किसानों को किसी प्रकार की उपार्जन में कठिनाई न हो ।
परिवहन न होने की स्थिति में दिनांक 09/12/2024 दिन सोमवार से उपार्जन कार्य नहीं हो पावेगा ।

इस अवसर पर लेम्पस कांकेर,
बारदेवरी, कोदागांव,मरकाटोला,
चारामा, खरथा, डोकला,
पण्डरीपानी, हाराडुला, टाहांकापार, उंकारी,पुरी,
लखनपुरी, हल्बा,कोटतरा, पटौद,बादल, दबेना उमरादाहा,
कुरना, बिरनपुर,अमोड़ा,
भानुप्रतापुर,-संबलपुर,कोड़ेकुर्से,
दुर्गुकोंदल,हाटकांदल,दमकसा, भानबेडा,केंवटी,आसुलखार,
चिखली, लोहत्तर,मालगांव,
बागोडार, नाथियानवांगांव सहित जिले के कर्मचारियों ने मांग की है।

Related News

Related News