छत्तीसगढ़ में अब बच्चों के स्कूल का समय बदल सकता है। शिक्षक संगठनों के दबाव और व्यावहारिक परेशानियों को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने शनिवार को स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे करने का प्रस्ताव शिक्षा सचिव को भेजा है। उम्मीद है कि सोमवार को अनुमोदन मिलते ही शासन की ओर से नया आदेश जारी कर दिया जाएगा।

पहले क्यों बदला गया था समय?
इस शैक्षणिक सत्र में शिक्षा विभाग ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव कर शनिवार को भी सामान्य दिनों (सोमवार से शुक्रवार) की तरह सुबह 10 बजे से स्कूल संचालन का प्रावधान किया था।
शनिवार को बैगलेस डे घोषित किया गया है, जिसमें योग, व्यायाम, खेल और रचनात्मक गतिविधियां होती हैं। लेकिन देर से स्कूल खुलने पर योग और खेल जैसी गतिविधियों में दिक्कत आ रही थी। यही वजह रही कि शिक्षक और छात्रों ने समय बदलने की मांग उठाई।
नया प्रस्ताव क्या कहता है?
लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षा सचिव को भेजे प्रस्ताव में समय निर्धारण इस प्रकार किया है–
- एक पाली वाले स्कूल : सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक।
- दो पाली वाले स्कूल :
- हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी – सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक।
- प्राइमरी और मिडिल स्कूल – दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक।
शिक्षा मंत्री का भरोसा
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने शिक्षक संगठनों को आश्वस्त किया था कि शनिवार का समय फिर से पूर्ववत कर दिया जाएगा। इसी के बाद डीपीआई ने प्रस्ताव भेजा है और अब केवल शासन की स्वीकृति बाकी है।
यदि प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो सोमवार से राज्यभर में शनिवार को स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से ही लागू हो जाएगा।