CG News: खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर गिरी आसमानी बिजली, दोनों की मौके पर मौत, एक महिला गंभीर घायल

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आसमानी बिजली ने एक परिवार पर कहर बनकर हमला किया। जिले के पिथोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़ीपार में खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, खेती का सीजन होने की वजह से राधेश्याम, उनकी पत्नी रतना और गांव की एक अन्य महिला सुखमोती खेत में काम कर रहे थे। अचानक तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और सीधे उन पर गिर पड़ी। इस भीषण हादसे में राधेश्याम और उनकी पत्नी रतना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुखमोती बुरी तरह झुलस गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खेतों या खुले स्थानों पर काम करने से बचें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *