CG News: पेंशनर दिवस पर राजनांदगांव में भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ का सम्मानजनक आयोजन, पेंशनरों को दी गई बधाई और शुभकामनाएं!**

CG News:  भारतीय राज्य पेंशन महासंघ छत्तीसगढ़ के जिला कई राजनंदगांव की कार्यकारिणी की की बैठक डोगरगढ़ मार्ग पर स्थित डुडेरा के कृषि फार्म में आयोजित किया गया। जिसमें राजनांदगांव जिला इकाई के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला राजनांदगांव के अध्यक्ष आई सी श्रीवास्तव,ने किया। सर्वप्रथम पेंशनर दिवस के अवसर पर सभी पेंशन साथियों परिवार को संघ की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया गया,।

पश्चात सचिन डी के पांडे की ओर से बैठक की एजेंडा अनुसार सभी सदस्यों से विचारों चर्चा की गई । चुकी भारतीय राज्य पेंशन महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई राजनंदगांव को अभी तक संघ की बैठक एवं अन्य संघ की गतिविधियों के लिए शासकीय भवन आवंटित नहीं किए गए हैं ,जिसकी वजह से संघ की बैठक विभिन्न अलग-अलग जगहो पर खुले स्थानों पर की जाती है। सभी सदस्यों ने एकमत से सुझाव दिया कि इस हेतु जिलाधीश राजनांदगांव से भेंट कर एवं ज्ञापन सौप कर शासकीय भवन आवंटन हेतु मांग की जाए ।

इस बैठक में अध्यक्ष आई सी श्रीवास्तव,, सचिन डी के पांडे, डॉक्टर आर एस मौर्य कोषाध्यक्ष एवं पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य गण बी,डी तिवारी,, के एन उपाध्याय, एस,के ओझा जी,बी वर्मा ,,बसंत कुमार गजबे ,पी,के यादव , दिलीप कुमार कुर्रे, ओ पी सिंह ,सिंह बी एनसी, उपस्थित थे। आज की बैठक में अरुण राय , टी एल डोंगरे एवं आर के मिश्रा नए सदस्य बनाए गए ।

Related News

बैठक की कार्यवाही उपरांत गीत कविता के माध्यम से शमा बाधा गया ।जिसमें दिनेश कुमार पांडे द्वारा गया गया गीत** तुझको पुकारे मेरा प्यार **को सभी ने सराहा एवं गीत का आनंद लिया उक्तताशय की जानकारी संगठन सचिव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।

Related News