CG News: चारामा में लोक सेवा आयोग परीक्षा में चयनित युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित…

CG News:  चारामा नगर क्षेत्रवासियों द्वारा आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चारामा के सभागार में अंचल के उन सभी होनहार प्रतिभाशाली युवक युवतियो को जिन्होंने छ ग लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सिविल जज एवं लेखा अधिकारी जैसे उच्च पदों पर चयनित हुए है उन सभी का सम्मान जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया ।

अंचल क्षेत्र के लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से चयनित युवक युवतिया जिनमें ग्रेसी सिंह मिरि ग्राम जेपरा एवं सुमित नायक ग्राम बारगरी नयापारा दोनों सिविल जज, मोहित खवास एवं भूमिका सलाम दोनों ग्राम जैसाकर्रा से जो अधीनस्थ लेखा अधिकारी में चयनित हुए सुधीर ठाकुर ग्राम बोदेली जिला जेल अधीक्षक, जितेंद्र साहू ग्राम जैसाकर्रा एवं विकास गजेंद्र ग्राम अरोद दोनों उप निरीक्षक में चयनित तथा दीक्षा पाण्डेय ग्राम जैसाकर्रा चार्टेड एकाउंटेड आदि सभी का सम्मान जिले के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर आईएएस, आलोक वाजपेई आईएफएस डीएफओ कांकेर, पद्मश्री अजय मंडावी, हरेश मंडावी सीईओ जिला पंचायत, दिनेश सिन्हा एडिशनल एसपी कांकेर, हरबंश मिरि एसडीएम दुर्ग, नरेंद्र सिंह बंजारा एसडीएम चारामा, सत्येंद्र शुक्ल तहसीलदार चारामा, गोपाल सिंह कंवर सीईओ जनपद चारामा, केशव साहू बीईओ चारामा, चंद्रशेखर यादव प्राचार्य आदि अधिकारीयो के द्वारा किया गया ।

सम्मान समारोह में नगर चारामा के जनप्रतिनिधिगण जिसमें आलोक ठाकुर, नंदकुमार ओझा, प्यारे देवांगन नगर अध्यक्ष गणमान्य नागरिक गण, सम्माननीय व्यापारी बंधु, चयनित युवक युवतियो के पा अन्य सभी कर्मचारी नागरिक स्कूल के विद्यार्थी आदि सभी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का आयोजन नगरवासियों व्यापारी बंधुओं द्वारा मिलकर किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मनोहर राठौर, तरुण देवदास, दीपक सोनकर सत्येंन गुप्ता, पूनम चोपड़ा, हरि सौंदर्य, मिथलेश कर शर्मा, विनय पांडेय आदि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का संचालन विजय राय एवं जनक सिन्हा शिक्षकगणों द्वारा किया गया । आयोजन समिति की ओर से तरुण देवदास द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से कार्यक्रम के प्रथम प्रयास एवं एक अभिनव पहल की जानकारी अतिथियों को दी गई ।
पूरे नगर में इस तरह का यह पहला आयोजन हुआ जिसकी सभी ने प्रशंसा की तथा भविष्य में इस तरह के आयोजन होते रहने की बात कही ताकि क्षेत्र अंचल के उन युवक युवतियों को जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अच्छे कैरियर निर्माण के लिए कर रहे है उन्हें उचित प्रोत्साहन मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे ।

Related News

Related News