CG NEWS : 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी छुट्टियां, दशहरा में स्कूल कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद

Raipur Breaking :

रायपुर। दशहरा और दिवाली जैसे कई प्रमुख त्योहारों का सिलसिला अब शुरू होने वाला है । इन त्योहारों के दौरान सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि अक्टूबर महीने में छत्तीसगढ़ में कुल कितने दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में दशहरा और दिवाली समेत अन्य अवकाशों की घोषणा की है, जिनमें से अधिकांश छुट्टियां अक्टूबर में ही पड़ेंगी। सरकार के आदेश के अनुसार, 7 से 12 अक्टूबर तक प्रदेश में दशहरा की छुट्टियां रहेंगी। वहीं, दिवाली की चार छुट्टियां भी इसी महीने में होंगी, जबकि दो छुट्टियां अगले महीने, यानी नवंबर में रहेंगी। अगर सभी छुट्टियों को मिलाकर देखें, तो अक्टूबर में स्कूल-कॉलेज के लिए कुल 15 दिन का अवकाश रहेगा।