बिलासपुर | CG: बिलासपुर-मुंगेली नाका रोड पर मंगलवार रात नेहरू चौक के पास एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन एयरबैग खुलने की वजह से कार सवारों की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने को हादसे का कारण माना जा रहा है।
घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की है, जब तेज रफ्तार बलेनो कार नेहरू चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया…..मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.