CG News: गणेश विसर्जन झांकी 8 सितंबर को, 800 पुलिस जवान तैनात, डीजे और पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

रायपुर। राजधानी में गणेश विसर्जन झांकी सोमवार, 8 सितंबर की रात पुराने निर्धारित रूट से निकाली जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए झांकी मार्ग को छह सेक्टरों में बांटा गया है और करीब 800 पुलिस जवान व अधिकारी तैनात रहेंगे। प्रशासन ने पहले ही डीजे पर प्रतिबंध लगाया था, अब विसर्जन झांकी में पटाखों पर भी रोक लगाई गई है। इसके साथ ही मार्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जाएगी।

झांकी का मार्ग और व्यवस्था

झांकियां शारदा चौक से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती होते हुए लाखेनगर और अंत में रायपुरा महादेव घाट तक पहुंचेंगी। इस दौरान श्रद्धालु केवल पैदल ही शामिल हो सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग जगह पर वाहन पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। विसर्जन के बाद झांकियों में शामिल वाहन अमलेश्वर या भाठागांव होकर लौटेंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था

  • 8 सितंबर की रात भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • 9 सितंबर को अमलेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को खारून नदी पुल से रोक दिया जाएगा।
  • आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं—जैसे शास्त्री चौक से कालीबाड़ी होकर रिंग रोड, फाफाडीह चौक से स्टेशन रोड व समता कॉलोनी होकर निकलना।

प्रवेश प्रणाली

झांकियां राठौर चौक से गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड होते हुए शारदा चौक पहुंचेंगी। यहां टोकन सिस्टम से झांकियों को एक-एक कर प्रवेश दिया जाएगा। रात 8 बजे के बाद झांकी रूट के सभी रास्ते बैरिकेड से बंद कर दिए जाएंगे।

सुरक्षा इंतजाम

  • हर सेक्टर में एएसपी स्तर के अधिकारी प्रभारी रहेंगे।
  • उनके अधीन टीआई और एसआई छोटे-छोटे सेक्टर संभालेंगे।
  • सादी वर्दी में पुलिस की विशेष टीम भीड़ में तैनात रहेगी, जो संदिग्धों पर नजर रखेगी।
  • नशे की हालत में पकड़े जाने या प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *