Cg news- डकैती के चार आरोपी हुए गिरफ्तार 

 

हिंगोरा सिंह
सरगुजा

सरगुजा की स्पेशल पुलिस और साइबर सेल की टीम ने लुटेरे गैंग के 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

Related News

आरोपी कट्टे के नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे । बीते 6 महीने में आरोपियों ने सरगुजा जिले के अलग अलग थानों से 4 लुट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के लुचकी घाट में युवती से स्कूटी की लूट ,करजू चौकी क्षेत्र से शिक्षक के घर में घुसकर जेवरात की नगदी की लूट किए थे वहीं सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा में डिप्टी रेंजर के घर में लुट और गिरफ्तार आरोपियों ने ग्राम राधापुर में हथियार से लैस होकर घर में घुसकर लूटने की कोशिश की थी। आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया सभी अपराधों के पीछे मास्टर माइंड शिवा उर्फ डेविड है आरोपियों के पास से एक नग कट्टा , पिस्टल , मैगज़ीन और तीन जिंदा कारतूस,लूटी हुई स्कूटी ,बाइक , कार , लुटा मोबाइल और 7 टोला सोना ..195 ग्राम चांदी ,25 हजार रुपए नगद कुल मशरूका 15 लाख बरामद हुआ है। गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन बदमाश हैं। सरगुजा पुलिस की आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है

 

Related News