CG News: पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है सभी संस्थाओं की व्यवस्था चरमर्रा गई है बेमेतरा जिला जो वैसे ही भाजपा के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में चिकित्सा क्षेत्र में पीछे रहा है उसे प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने ढांचागत सुधार करने का कार्य किया जिससे बेमेतरा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन मरीजों की जो संख्या 100 के लगभग रहा करती थी वह कांग्रेस कार्यकाल में 500-700 से भी अधिक जा चुकी थी लोगों को बेमेतरा में जिला चिकित्सालय होने का लाभ मिलने लगा था किंतु जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है सत्ता परिवर्तन हुआ है फिर से बेमेतरा जिला चिकित्सालय अपने पुराने दिनों की ओर लौट रहा है बेमेतरा के लोग आज फिर से वहीं रेफरल सेंटर को देख रहे हैं
जिला चिकित्सालय में लगातार चिकित्सा एवं स्टाफ की कमी बनी हुई है जिसे दूर किए जाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है गरीब और असहाय मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में कोई व्यवस्था नहीं है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि उनके कार्यकाल में जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रसूति सहित अस्थि रोग से संबंधित बड़ी-बड़ी शल्यक्रिया की चिकित्साएं प्रारंभ हो चुकी थी जो अब बंद हो रही है बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र तथा जिला दोनों ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रदेश में अव्वल स्थान रखता रहा है ऐसे में जहां उनके कार्यकाल के दौरान सड़क दुर्घटना के मरीजों को भी जिला चिकित्सालय में राहत मिलती रही है वह अब फिर से रेफरल सेंटर बनकर रह गया है पूर्व विधायक आशीष छाबडा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सड़क दुर्घटना में अति गंभीर स्थिति के मरीजों को ही राज्य के मुख्य अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भेजा जाता था
जबकि गंभीर एवं सामान्य मरीजों का इलाज बेमेतरा जिला चिकित्सालय में ही होता रहा है पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान बेमेतरा नवोदित जिले में स्वास्थ्य सुविधा को कैसे बेहतर किया जा सके इस संबंध में धयान लगा रखा था इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी मांग उठाते रहे हैं जिसका लाभ भी बेमेतरा जिले को मिला तथा कुछ ज्वलंत स्वास्थ्य मुद्दों पर उन्होंने विधानसभा में भी अपनी पार्टी की राज्य सरकार को घेरने में कमी नहीं की थी जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का सर्वाधिक नुकसान जिले की गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है जिस पर उन्होंने चिंता जाहिर की पूर्व विधायक ने कहा कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और वह अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए जब पद में थे तब भी सक्रिय थे और आज जब पद में नहीं है तो भी जनहित में उनकी सक्रियता कम नहीं होगी जिस तरह उन्होंने अपने कार्यकाल में बेमेतरा जिला मुख्यालय में सुविधाओं को बढ़ाने में अपना पूरा दाम खम लगाया वह आज भी निरंतर जारी है उसके लिए पद पर बने रहना आवश्यक नहीं है पूर्व विधायक ने इस गंभीर मुद्दे पर जल्द ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस संबंध में बात करने की बात कही है